p टैग (पैराग्राफ टैग)

इस टैग का प्रयोग पैराग्राफ लिखने के लिए किया जाता है, जब इस टैग का प्रयोग किया जाता है तो पैराग्राफ के ऊपर तथा नीचे की तरफ एक खाली लाइन जुड़ जाती है,
इस टैग के साथ निम्नलिखित एट्रिब्यूट का प्रयोग किया जाता है.....

एट्रिब्यूट  विवरण
align    पैराग्राफ का अलाइनमेंट left, right, center या justyfy  सेट करने के लिए
            उदाहरण -:<p algin ="left">  डिफाल्ट वैल्यू -: left

उदाहरण : नीचे दिए गए उदाहरण में ब्राउज़र के बॉडी सेक्शन में एक पैराग्राफ प्रिंट कराया गया है...




<html>

<head>
<title>Demo Paragraph</title>
</head>
<body>
<p>Hello, This Is A Demo Of Paragraph</p>

</body>

</html>



उदाहरण : नीचे दिए गए उदाहरण में एक पैराग्राफ प्रिंट कराया गया है, बॉडी टैग के साथ दो एट्रिब्यूट्स text तथा bgcolor का प्रयोग किया गया है, जिसमे बॉडी में प्रदर्शित होने वाला टेक्स्ट सफेत रंग में तथा बॉडी का बैकग्राउंड  काला प्रदर्शित होगा...


<html>

<head>
<title>Demo Paragraph</title>
</head>
<body text="white" bgcolor="black">
<p>Hello, This Is A Demo Of Paragraph</p>

</body>
</html>




उदाहरण : नीचे दिए गए उदाहरण में एक पैराग्राफ को प्रिंट कराया गया है, इस पैराग्राफ को लिखते समय इनके शब्दों के बीच में कुछ स्पेस तथा इंटर बटन का प्रयोग किया गया है,
किन्तु ब्राउज़र में ये खाली स्पेस तथा इंटर केवल एक स्पेस में परिवर्तित हो जाते हैं...

<html>

<head>
<title>Demo Paragraph</title>
</head>
<body>
<p>Hello,           This Is             A Demo      


Of Paragraph</p>

</body>
</html>



उदाहरण : नीचे दिए गए उदाहरण में पैराग्राफ टैग के अंतर्गत align एट्रिब्यूट को समझाया है...


  <html>

<head>
<title>Demo Paragraph</title>
</head>
<body>
<p align="center">Hello, This Is A Demo Of Paragraph</p>
<p align="right">Hello, This Is A Demo Of Paragraph</p>
<p align="left">Hello, This Is A Demo Of Paragraph</p>

</body>

</html>


1 कमेन्ट:

Unknown ने कहा…

हिंदी में समझना कितना आसान है....

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, धन्यवाद।

Copyright © 2012-2013 एचटीएमएल हिन्दी में