HTML का पहला अध्याय समाप्त हो गया है

 अब कुछ ध्यान दें योग्य बातें पढ़ें ...

: एचएमटीएल एक प्रोग्रामिंग लेंग्वेज है जिसमें वेब पेजों को बनाने और दिखने के लिए विभिन्न टैग्स का प्रयोग किया जाता है...
: एचएमटीएल कोड को किसी भी टेक्स्ट एडिटर जैसे नोटपेड आदि में लिखा जा सकता है...
: एचएमटीएल में लिखे गए कोड का आउटपुट देखने के लिए हमें ब्राउज़र का प्रयोग करना होता है...
: एचएमटीएल फाइल का एक्सटेंशन .htm या .html होता है...
: टैग को < से प्रारम्भ तथा > से समाप्त किया जाता है...
: एट्रीब्यूट का प्रयोग किसी टैग की विभिन्न प्रोपर्टीज की निर्धारित करने के लिए किया जाता है...
: एचएमटीएल पेज को मुख्यत: दो भागों में विभाजित किया जा सकता है: head सेक्शन तथा body सेक्शन ...
: यदि हमें आउटपुट में पैराग्राफ को वैसा ही देखना चाहतें है जैसा की हमने टाइप किया है तो इसके लिए <pre> टैग का प्रयोग किया जाता है...
: <br> टैग के बाद दिया जाने वाला टेक्स्ट अथवा ग्राफिक अगली लाइन में आता है...


: एचएमटीएल एक प्रोग्रामिंग लेंग्वेज है जिसमें वेब पेजों को बनाने और दिखने के लिए विभिन्न टैग्स का प्रयोग किया जाता है...
: एचएमटीएल कोड को किसी भी टेक्स्ट एडिटर जैसे नोटपेड आदि में लिखा जा सकता है...
: एचएमटीएल में लिखे गए कोड का आउटपुट देखने के लिए हमें ब्राउज़र का प्रयोग करना होता है...
: एचएमटीएल फाइल का एक्सटेंशन .htm या .html होता है...
: टैग को < से प्रारम्भ तथा > से समाप्त किया जाता है...
: एट्रीब्यूट का प्रयोग किसी टैग की विभिन्न प्रोपर्टीज की निर्धारित करने के लिए किया जाता है...
: एचएमटीएल पेज को मुख्यत: दो भागों में विभाजित किया जा सकता है: head सेक्शन तथा body सेक्शन ...
: यदि हमें आउटपुट में पैराग्राफ को वैसा ही देखना चाहतें है जैसा की हमने टाइप किया है तो इसके लिए <pre> टैग का प्रयोग किया जाता है...
: <br> टैग के बाद दिया जाने वाला टेक्स्ट अथवा ग्राफिक अगली लाइन में आता है...



अगला अध्याय है फोर्मेटिंग
जिसके बारे में मैं कल बताऊंगा

2 कमेन्ट:

Vinay ने कहा…

तकनीक दृष्टा पर आपके द्वारा किये गये कमेंट से आपके ब्लॉग के विषय में पता चला आप बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। आपका ब्लॉग बहुत ही पसंद आया। आभार कि आपने इस ब्लॉग से परिचित कराया। आपका ब्लॉग Feedrotor से भी जोड़ा जा रहा है।

Dinesh Prajapati ने कहा…

@ Vinay Prajapati आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं....

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, धन्यवाद।

Copyright © 2012-2013 एचटीएमएल हिन्दी में