एचटीएमएल एलिमेंट

एलिमेंट वेब पेज पर सूचनाओं के प्रदर्शित होने के तरीके को दर्शाता है। हेडिंग, पेराग्राफ, हाईपर लिंक , लिस्ट आदि एलिमेंट्स के कुछ उदहारण हैं।
HTML एलिमेंट में निम्न अवयव होते हैं :-

* ओपनिंग टैग (Opening Tag)
* ऐट्रिब्यूट्स (attributes)
* कुछ सुचना अथवा जानकारी
* क्लोजिंग टैग (closing tag)




उदाहरण :

<p align="center">This is demo.</p>

एलिमेंट्स कई प्रकार के होते हैं। जैसे ब्लाक आधारित एलिमेंट्स (<p>...</p>, <hr>, list etc.)
इनलाइन एलिमेंट्स (<b>...</b>, <sup>...</sup>, <strike>...</strike>  etc.)
तथा अन्य (<img>...</img>, <marquee>...</marquee> etc.)

इस विभिन्न प्रकार के अलिमेंट्स को जिक्र आगे विस्तार से करूँगा।

0 कमेन्ट:

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, धन्यवाद।

Copyright © 2012-2013 एचटीएमएल हिन्दी में