Pages

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

एचटीएमएल प्रोग्राम का प्रारूप

एचटीएमएल पेज मुख्यत: दो भागों में विभाजित किया जा सकता है।

-: head सेक्शन तथा
-: body सेक्शन

इसे समझने के लिए निम्न उदाहरण देखिये:

<html>
<head>
     <title>
   HTML basics
   </title>
</head>
<body>
       my frist web page.
</body>
</html>
उपरोक्त कोड अपने आप में पूर्ण है, इसे किसी भी टेक्स्ट एडिटर के माध्यम से सेव किया जा सकता है, इसे सेव करते समय फाइल के नाम के आगे .htm या .html एक्स्टेंशन अवश्य लगायें।
उदाहरण के लिए यदि आप फाइल का नाम index देना चाहते हैं तो सेव करते समय यह नाम इस प्रकार लिखे "index.htm"

फाइल को सेव करने के पश्चात इसे डबल क्लिक कर दें ये निचे दिए गए चित्रानुसार ब्राउज़र में प्रदर्शित हो जायेगा।
यह ध्यान रखें की एचटीएमएल टेग कैश इंसेंसिटिव है, अर्थात html और HTML दोनों के अर्थ समान है।


3 टिप्‍पणियां:

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, धन्यवाद।