फॉण्ट और इमेज -> इमेज टैग

6 कमेन्ट
<img> टैग
इस टैग का प्रयोग ब्राउज़र में किसी इमेज को प्रदशित करने के लिए किया जाता है, निम्न प्रकार की इमेज फ़ाइल को लगभग सभी ब्राउज़र सपोर्ट करते है -:

फ़ाइल टाइप                                               एक्सटेंशन नेम
GIF (Graphics Interchange Format)             .gif
JPEG  (Joint Photographic Experts Group)    .jpg or.jpeg
XBM (X Bitmaps)                                       .xbm
XPM (X Pixelmaps)                                    .xpm
PNG  (Portalbe Network Graphics)              .png
BMP  (Bitmap)                                          .bmp

<img> टैग के साथ निम्नलिखित एट्रीब्युट्स का प्रयोग किया जाता है ..

फॉण्ट और इमेज

1 कमेन्ट
वेब पेज पर टेक्स्ट को विभिन्न फोंट्स, रंगो, तथा आकार में प्रदर्शित कराया जा सकता है, इसके लिए <font> टैग का प्रयोग किया जाता है, इस टैग के तीन एट्रीब्युट्स (face, color, size) की सहायता से वेब पेज पर प्रदर्शित होने वाले टेक्स्ट को अलग-अलग फोंट्स, रंग तथा आकार में दिखाया जा सकता है..

वेबपेज पर टेक्स्ट के अलावा इमेज को भी प्रदर्शित कराया जा सकता है, जिसके लिए <img> टैग का प्रयोग करना होता है, यदि इस टैग को हम एंकर टैग के बीच लगा देंगे तो इमेज पर क्लीक करने पर भी वह लिंक कार्य करेगा, लिंक सेट करना मैं आगे बताऊंगा ...

<font> टैग
इस टैग का प्रयोग टेक्स्ट को निश्चित फॉण्ट, साइज़ (1 से 7) तथा कलर में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है, इस टैग के साथ निम्नलिखित एट्रीब्युट्स का प्रयोग किया जा सकता है...

कुछ ध्यान रखने योग्य बिंदु

4 कमेन्ट
 दूसरा अध्याय समाप्त हो गया है अब कुछ ध्यान रखने योग्य बिंदु...


* <b>, <i>, <u> टैग्स का प्रयोग टेक्स्ट या उसके किसी भाग को बोल्ड, इटेलिक, तथा अंडरलाइन करने के लिए किया जाता है..
* यदि हम टेक्स्ट या उसके किसी भाग को <big> टैग के बीच में रखते हैं तो उसका फॉण्ट साइज़ 1 से बढ़ जाता है..
* <small> टैग का प्रयोग फॉण्ट साइज़ को घटाने के लिए किया जाता है..
* <sub> तथा <sup> टैग्स को स्ट्राइक थ्रू प्रभाव देने के लिए किये जाता है ..
* स्पेशल करेक्टर को प्रदर्शित करने के लिए इनके कोड अथवा नाम वेल्यु का प्रयोग करना होता है..
* <Hn> टैग का प्रयोग हैडिंग देने के लिए होता है, हैडिंग h1 से h6 तक हो सकते है..
* <hr> टैग का प्रयोग उर्ध्वाकार (आड़ी) लाइन बनाने के लिए किया जाता है...
* <comment> टैग के बीच में लिखा गया टेक्स्ट आउटपुट (ब्राउज़र) में प्रदर्शित नहीं होता..

div टैग (Division Tag)

0 कमेन्ट
इस टैग का प्रयोग नया सेक्शन बनाने के लिए किया जाता है, इस प्रकार बनाये गए सेक्शन के अलाइनमेंट अलग-अलग हो सकते है, इस टैग के साथ निम्नलिखित एट्रीब्यूट का प्रयोग किया जाता है..

एट्रीब्यूट   विवरण
align  नए सेक्शन का अलाइनमेंट  left,right या  center सेट करने के लिए..
           उदाहरण: <div align="center">
           डिफाल्ट वेल्यु:left


उदाहरण: नीचे दिए गए उदाहरण में <div> टैग को समझाया गया है..
Copyright © 2012-2013 एचटीएमएल हिन्दी में