एचटीएमएल की शुरुआत

आज  से हम एचटीएमएल की शुरुआत करते है तो सबसे पहले निम्न टैग को समझ लिजिए...


<html> टैग

यह टैग एचटीएमएल पेज के प्रारम्भ में होता है तथा इसे </HTML> टैग से पेज के अंत में बंद किया जाता है।
यह टैग ब्राउज़र को यह बताता है की इन टैग्स के बीच में एचटीएमएल कोड है।

<head> टैग

इस टैग में टाइटल बार पर नजर आने वाला टेक्स्ट, स्क्रिप्ट अन्य डाक्यूमेंट हैडर तथा मेटा टैग आदि लिखें जाते हैं, इसे पेज के <body> के शुरू होने से पूर्व </head> से बंद किया जाता है।
टाइटल बार पर किसी टेक्स्ट को प्रदर्शित करने के लिए इस टैग में <title> टैग का प्रयोग किया जाता है।

1 कमेन्ट:

JP Hans ने कहा…

मैं अपने ब्लॉग में पीडीएफ फाईल पोस्ट करना चाहता हूँ इसके लिए एचटीएमएल कोड बताये । jphans.blogspot.com से जयप्रकाश

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, धन्यवाद।

Copyright © 2012-2013 एचटीएमएल हिन्दी में