एचटीएमएल एट्रिब्यूट

एट्रिब्यूट का प्रयोग किसी टेग की विभिन्न प्रोपर्टीज को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। उदहारण के लिए <p> टेग के align एट्रिब्यूट का प्रयोग करके पैराग्राफ का अलाइमेंट left, right अथवा center सेट किया जा सकता  है। इसी प्रकार <body> टेग के bgcolor एट्रिब्यूट का प्रयोग करके ब्राउज़र की बॉडी का बेकग्राउंड कलर सेट किया जा सकता है।

नीचे दिए गए उदाहरण में <body> टेग के bgcolor तथा <p> टेग के align एट्रिब्यूट का प्रयोग करके बॉडी का बेकग्राउंड रंग नीला तथा पैराग्राफ का center अलाइमेंट सेट किया है।

उदाहरण:
<html>

<head>
<title>Demo</title>
</head>
<body bgcolor="lightblue">
<p align="center">  

Hello, this is a demo of html  - Teach Guru

</p>
</body>
</html>



1 कमेन्ट:

Kuldeep Mishra ने कहा…

Nice information but now we are living in the world of HTML5 and you have used p align="center in your HTML Code while this code is being used in CSS like

p style="text-align:center"

I think, you would know it.

From: <a href="http://www.bccfalna.com/><strong>BccFalna.com</strong></a>

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, धन्यवाद।

Copyright © 2012-2013 एचटीएमएल हिन्दी में